धुम धाम से मनाई गयी धुलेटी | Dhoom dhaam se manai gai dhuleti

धुम धाम से मनाई गयी धुलेटी

धुम धाम से मनाई गयी धुलेटी

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर मे धुलेटी का पर्व धुम धाम से मनाया गया । पर्व को लेकर सुबह से  युवक-युवतीया टोलिया बनाकर एक दुसरे को रंग लगाने व धुलेटी की शुभकामनाए देने निकल गये थे । पर्व को लेकर छोटे बच्चो मे भी खासा उत्साह देखा गया बच्चे भी सुबह से ही अपने दोस्तो को रंग लगाने के लिए हाथो मे गुलाल लेकर अपने घरो से निकल गये थे । वही इस दौरान अनेक नटखट बच्चो ने मासूमियत के साथ शरारत करते हुए गली मोहल्लो से निकलने वाले लोग पर गुलाल व रंग से भरे गुब्बारे फेके व पिचकारीओ से लोगो पर रंगो की बौछार की ।

धुम धाम से मनाई गयी धुलेटी

*राठोड समाज ने निकाली फाग यात्रा*

पर्व के चलते राठोड समाज ने सुरेश चंद्र लच्छीराम गोलानिया की अध्यक्षता मे राठोड समाज की धर्मशाला से फाग यात्रा निकाली ।  फाग यात्रा मे बड़ी संख्या मे समाजजन शामिल हुए, जो नाचते गाते गुलाल उडाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: राठोड समाज की धर्मशाला पहुंचे जहा सल्पहार के साथ यात्रा का समापन हुआ ।

धुम धाम से मनाई गयी धुलेटी

*दहकते अंगारों की चुल से निकले मन्नत धारी*

धुलेटी पर्व के अवसर पर नगर मे चुल मेले का आयोजन नगर के होली चकला चौक पर हुआ । जहा बड़ी संख्या मे नगरवासियो ने पहुचकर झुले चकरी का आनन्द लिया । वही मेले मे परंपरागत रूप से मन्नत धारी दहकते अंगारों की चुल पर से नंगे पैर गुजरे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post