एसडीएम के पूर्व रीडर कन्हैयालाल शर्मा का निधन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - एसडीएम के पूर्व रीडर कन्हैयालाल शर्मा का निधन आज मंगलवार शाम को हो गया। श्री शर्मा प्रतिदिन की तरह शाम को स्थानीय फतेह क्लब ग्राउंड पर घूम रहे थे। इस दौरान उन्हें चक्कर आए और वह गिर पड़े। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा सिविल सर्जन डॉ.केसी गुप्ता ने उन्हें मर्त घोषित कर दिया। डॉ.गुप्ता ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है ।उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा कानून के जानकार थे, बहुत से आला अधिकारी उनसे कानूनी तौर से उनकी राय लेते थे। वह नगर में मिलनसार के रूप में जाने जाते थे। कल बुधवार दोपहर उनके निवास स्थान प्रतापगंज से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायगी। पंचेश्वर मोक्ष घाट पर उनका दाह संस्कार होगा। उनके निधन को लेकर आला अधिकारी, नगर के विभिन समाजो के गणमान्य नागरिको ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Tags
jhabua
