पत्रकार जब भी थाने जाते हैं मुछ पर ताव दिखाकर जांग ठोकता है आरक्षक सुनील भूरिया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - करीब 5 माह पहले दिनांक 20 /11 /2019 को समीपस्थ ग्राम की रहने वाली एक महिला जिसने अपने ही गांव के युवक से शादी की थी बाद गांव वाले उसे परेशान करने लगे थे तो अपनी सुरक्षा को लेकर वह थाने पर आवेदन देने गई थी लेकिन थाने पर मौजूद आरक्षक सुनील भूरिया ने उसकी सुनवाई करना तो दूर उसे रवाना कर दिया बाद मीडिया ने हस्तक्षेप किया तब आरक्षक भुरिया मीडिया को भी रोब दिखाने लगा तब रोब दिखाते हुए मीडिया कर्मियों ने उसकी फोटो कैमरे में कैद की तथा प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया गया था तब से लेकर अब तक आरक्षक आए दिन मीडिया कर्मियों के सामने अँनगर्ल हरकतें करने लगा नगर के मीडिया कर्मी विकास पटेल अंतिम सिटोले दीपक सेन गोलू सोलंकी राहुल राठौड़ सनी राठौड़ जगन्नाथ यादव प्रकाश बुंदेला एवं कई पत्रकारों में अब उपरोक्त आरक्षक के द्वारा लगातार किए जा रहे हरकतों से रोष व्याप्त है बताया जाता है कि जब भी मीडिया कर्मी थाने पर जाते है तो आरक्षक सुनील भूरिया अपनी जांग पर हाथ ठोककर मीडिया कर्मियों को मूंछ दिखाता है कई बार वह मीडिया कर्मियों को देखकर गाने भी गाता है ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से भी की गई लेकिन थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के द्वारा भी उपरोक्त आरक्षक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने से अब मीडिया कर्मियों ने थाने से दूरी बना ली
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह तो आम जनता के साथ क्या होता होगा
प्रमुखता से खबर लगाने के बाद ही उपरोक्त आरक्षक द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा तब से लेकर अभी तक करीब 15 से अधिक बार मीडिया कर्मियों को वह मुछ दिखाने लगा थाने के साथ-साथ बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जब मीडिया कर्मी उसे नजर आते हैं तो वह दोनों मूंछ पर हाथ लगाकर मीडिया कर्मियों को सांकेतिक रूप से चेतावनी देने लगता है दो दिन पूर्व भी थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के इसके बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक आरक्षक पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई इससे मीडिया कर्मियों में अब असंतोष है
यदि सुनवाई नहीं हुई तो जनप्रतिनिधि से करेंगे शिकायत
मीडिया कर्मियों ने मंगलवार उपरोक्त मामले की शिकायत धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से की तथा मीडिया कर्मीयो ने संपूर्ण घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया अब मीडिया कर्मियों का कहना है कि यदि उपरोक्त आरक्षक पर कार्यवाही नहीं की गई तो स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक सांसद से शिकायत की जाएगी आरक्षक के गैर जिम्मेदारी पूर्व व्यवहार के कारण विगत कई दिवस से धामनोद थाने पर हो रहे अपराधों की जानकारी भी अब अखबारों में प्रकाशित नहीं की जा रही क्योंकि उपरोक्त आरक्षक सुनील भूरिया के कारण मीडिया कर्मियों ने थाने से अब दूरी बना ली है।
Tags
dhar-nimad
