एसडीएम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पैदल भ्रमण कर खुली दुकानों को बंद करवाया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला मुख्यालय झाबुआ पर ही प्रशासन के लॉकडाउन को कोई भी नगारिक लेकर गंभीर नही है । जिला प्रशासन द्वारा 22 मार्च की मध्यरात्री से पूरे जिले में धारा 1ृ44 लागू की जाकर पूरी तरह से लाॅक डाउन करने के आदेश जारी कर दिये गये है। इसके बाद भी झाबुआ में ही लोग बडी संख्या मे सडको पर निकलते देखे गये । प्रातःकाल से ही नगर की सडकों पर जो सन्नाटा 22 मार्च को दिखाई देना था, उसका असर नही दिखाई दिया । हालांकी नगरीय प्रशासन द्वारा पूरे नगर में रात्री को ही माईक द्वारा उदघोषणा करवा कर नगर में पूरी तरह लाॅक डाउन के बारे में जानकारी दे दी गई थी कि बावजुद इसके लोग सडकों पर दिखाई दियेक । गा्रमीण क्षेत्र से भी बडी संख्या में समुहों में लोगों को सडको पर घुमते देखा गया । नगर के थांदला गेट पर सब्जियों की दुकानों पर बडी संख्या में लोगों को सब्जिया खरीदते देखा गया । इस तरह खुद के साथ ही दुसरो के लिये भी ऐसे लोग खतरा बनेगे यह साफ साफ दिखाई दिया । प्रधानमंत्री भी ट्वीट कर जता चुके हैं किन्तु इसका असर झाबुआ में सुबह कहीं से कहीं तक नही दिखाई दिया ।
23 मार्च से 25 मार्च तक की अवधि के लिये जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा पूरे जिले में लाक डाउन के आदेश जारी किये जा चुके है जिसके तहत केवल मेडीकल शाप, सब्जियों की दुकान, दुध की दुकानों को ही छूट दी गई है । इसी के मद्दे नजर उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन ने प्रातः 11 बजे से नगर में भ्रमण करके जो दुकाने बंद नही थी उन्हे बंद करवाया । राजवाडा चैक से एसडीएम डा. अभय खराडी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने पैदल भ्रमण करके बस स्टेंड तक खुली हुई दुकानों को बंद करवाने के साथ ही एक साथ इकट्ठा दिखे लोगों को हटाने के लिये कहा तथा ऐसे में एसडीएम ने मेडिकल दुकानों एवं सब्जियों की दुकानों पर बिना मास्क पहिने ही खरीददारों की भीड देख कर उन्हे यहां से हटाये जाने के निर्देश भी दिये । थांदला गेट स्थित बाबेल मेडिकल शाॅप पर एकत्रित भीड को हटाये जाने की बात को लेकर एसडीएम खराडी की दुकान के मालिक बाबेल से अच्छी बोल चाल भी हो गई । अन्ततः उन्होने मेडिकल शाप वाले को दुकान बंद तक करने के निर्देश दिये ऐसे में हुई बहस के बाद मेडिकल शाप पर एकत्रित भीड को हटवाया गया । इसी प्रकार एक सब्जी ठेला दुकान पर भी एसडीएम ने दुकानदार से भीड एकत्रित होने के चलते हटाने को लेकर काफी बहस हुई । एसडीएम ने सब्जी मार्केट से बाहर लगी दुकानों को निर्देशित करके वहां से हटवाया। उन्होने सब्जी मार्केट में भी जाकर जायजा लिया । एसडीएम ने इसे दौरान कसाई मोहल्ले में भी निरीक्षण करके विस्तृत निर्देश दिये । हांलाकि नगर की सभी दुकानो के शटर डाउन ही रहे तथा बाजार पुरी तरह बंद ही रहा।
23 मार्च को लाक डाउन के दौरान एसडीएम द्वारा जनहित में की गई व्यवस्था के बाद उनके जाते ही फिर से सब्जी वाले सडकों पर आकर अपना व्यवसाय करते देखे गये । बसस्टेंड का भी उन्होने भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया । नगर में लाक डाउन के चलते सब्जियों के भावों में तेजी से इजाफा हो गया । सब्जी विक्रेताओं ने समय का लाभ उठाते हुए जो सब्जी अभी तक जिस भाव मे सहज उपलब्ध हो जाती थी उसके ढाइ्र से तीन गुने तक भाव बढा कर मनमाने तौर पर उपभोक्ताओं को भेजी । मटर फली जो 30 से 40 रुपये किलो सहज ही मिल जाती थी उसका भाव 80 से 100 रुपये किलो होगया । उसी तरह करेला जो 30 रूपये किलो के भाव तक मिल जाता था उसका आज भाव 80 रुपये होगया । इसी तरह आलू 35 रुपये किलो, प्याज 40 रुपये किलो, अदरक 40 रुपये का 250 गा्रम, मैथी, पालक,भिंडी आदि के भाव भी लगभग दुगुने हो गये । इस दिशा में प्रशासन ने कोई कदम उठाना चाहिये ताकि सब्जियों को भाव नियंत्रित रहे और लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान नही उठाना पडे । मेडिकल शाप पर मास्क की मांग बहुत होने के चलते मास्क की कीमतों भी काफी इजाफा दिखाई दिया जो मास्क मुश्कील से 8-10 रुपये में मिलना चाहिये उनका भाव 25 से 30 रुपये तक हो गया । ऐसे मे सभी लोग समय का फायदा उठाने में पीछे नही दिखाई दे रहे है ।
नगर में लाॅक डाउन की स्थिति के चलते मेडिकल शाप, के अलावा पेट्ªोल पंप, दुध की दुकाने भी खुली रही । धारा 144 प्रतिबंधात्मक आदेश होने के बाद भी पेट्रोल पंपों पर कतारे लगी देखी गई । अधिकतर लोग बिना मास्क के ही दिखाई दिये । और प्रशासन द्वारा यहां भीड एकत्रित नही हो इसके लिये पुलिस जवानों की ड्युटी भी नही लगाई गई । जिससे कोरोना वायरस को लेकर जो भय एवं आशंका बनी हुई है। उससे संरक्षित रहने में लोगों मेे जागरूकता नही दिखाई दी । लांक डाउन के दौरान शराब की दुकाने पूरी तरह बंद रही । वही कलेक्टर कार्यालय में रोस्टर के अनुसार ही सिर्फ चुनिंदा कम्रचारी ही ड्युटी पर दिखाई दिये । पुलिस विभाग व्यवस्था एवं कानून बनाये रखने की दृष्टि से पुलिस जवान मास्क पहिन कर हर चैराहों पर तैानत दिखाई दिये । लांॅक डाउन के आदेश को आम जन गंभीरता से नही ले रहे है। इसलिये जरूरी है कि जिला प्रशासन को सख्ती के साथ धारा 144 का पालन करवाने तथा बाजारों मेे अनावश्यक भीड एकत्रित नही हो इसके लिये कदम उठाने की जनहित मे दरकार हे । एसडीएम खराडी एवं सीएमओ नगरपालिका डोडियार ने सोमवार को नगर में भ्रमण करके लाक डाउन के आदेश के पालन करवाने का जो कदम उठाया हेै वह 25 मार्च तक सतत चलना चाहिये।
Tags
jhabua