साँसद राकेश सिंह करेंगे कोरोनॉ संकट पर तैयारियों की समीक्षा बैठक कल
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोनॉ संकट के चलते लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन में जबलपुर में प्रशासिनक तैयारियों की समीक्षा हेतु साँसद श्री राकेश सिंह कल मंगलवार 31 मार्च 2020 को दोपहर 12:30 बजे कलेक्टोरेट में बैठक लेंगे।
कोरोनॉ हेतु आवश्यक सुरक्षा को धयान में रखते हुए सीमित समय की बैठक में जनप्रतिनिधि एवँ संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।
ग़ौरतलब है कि साँसद श्री सिंह 7 दिनों तक दिल्ली में फंसे होने के बाद सोमवार रात जबलपुर पहुँचेंगे।
श्रीकान्त साहू, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा जबलपुर
Tags
jabalpur