सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी हेतु आइसोलेशन वार्ड तैयार
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी हेतु आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जिसमे 5 बेड की व्यवस्था की गई है। पेटलावद बीएमओ एम एल चोपड़ा के आदेशानुसार नियुक्त नोडल अधिकारी जीएस चोयल के निर्देश में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पूरी व्यवस्था तथा प्रक्रिया करते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। बीएमओ डॉक्टर एमएल चोपड़ा ने बताया कि पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमारे द्वारा आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई, यदि किसी मरीज में कोरेना वायरस जैसे लक्षण दिखते हैं तब प्रारंभिक उपचार देते हुए हमारे द्वारा पेशेंट को तुरंत झाबुआ जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा, तथा उसका उपचार जल्द से जल्द हो सके तथा पेटलावद क्षेत्र के गांव के अंतर्गत कोई संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हमें प्राप्त होती है तो हमारे द्वारा तुरंत उसकी जांच की जाती है ।
Tags
jhabua