समग्र जैन समाज पेटलावद नववर्ष की गोट हुई स्थगित
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - महावीर समिति के तत्वधान में समग्र जैन समाज की होने वाली गोट स्थगित की गई, मुख्य कारण इस वक्त पूरे देश पर *करोना वायरस* जैसी भयानक महामारी के बादल छाए हुए है।
ऐसे में भारत सरकार पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्कुल, कॉलेज,सिनेमा थेटर,मॉल,आदि बन्द करने के आदेश के साथ साथ भीड़भाड़ वाले आयोजन से दूर रहने की सलाह दे रहे है।
महावीर समिति के अध्यक्ष झमकलालजी भंडारी तथा सचिव पंकज जे पटवा द्वारा बताया गया कि ऐसी चिंतनीय स्थिति में नववर्ष के उपलक्ष्य में समग्र जैन समाज पेटलावद द्वारा नगर में हर वर्ष मनाई जाने वाली गोट (मिलन समारोह) को भी स्थानीय प्रशासन की परमिशन (सहमति)नही मिल पा रही है। गोट के आयोजन हेतु प्रशासन की असहमति मिलने के कारण आगामी सूचना तक *नववर्ष की गोट को स्थगित* किया जा रहा है।
Tags
jhabua