रोटरी क्लब अपना, आयुष विभाग व प्रशासन की ओर से निशुल्क दवाई वितरण | Rotary club apna ayush vibhag va prashasan ki or se nishulk davai vitran

रोटरी क्लब अपना, आयुष विभाग व प्रशासन की ओर से निशुल्क दवाई वितरण

रोटरी क्लब अपना, आयुष विभाग व प्रशासन की ओर से निशुल्क दवाई वितरण

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - आज पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है..और चिंतित होना भी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी है। इसकी रोकथाम बहुत जरूरी है..जान है तो जहान है.. भारत मे कोरोना वायरस दुसरे पायदान से ही आगे नहीं बड़ेउसके लिये सावधानी रखना होगी।इस गम्भीर बिमारी की रोक थाम के लिये रोटरी क्लब अपना मेघनगर,अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन के नेत्रत्व मे आयुष विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये दिनांक 20 मार्च को हेम्योपेथीक दवाई का वितरण घर-घर जा कर किया जाएगा। विभाग एवं संस्था द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम दवाई का सेवन करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है। मेघनगर एवं आस पास के क्षेत्र मे रोटरी क्लब अपना द्वारा दस डॉक्टरों कि टीम बनाई है गई है। टीम 24 घंटे उपचार के लिये  तेयार रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post