राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बांटे निशुल्क मास्क | Rashtriya manavadhikar evam mahila baal vikas ayog ki team

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बांटे  निशुल्क मास्क

कोरेना वायरस से बचने की दी सलाह

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बांटे  निशुल्क मास्क

झाबुआ (मनीष कुमट) - विश्वव्यापी महामारी बीमारी कोरोना वायरस बीमारी सभी जगह तेजी से खेल रही है इसको देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा दुकानों पर जाकर एवं राहगीरों को  निशुल्क मास्क वितरण किए साथ ही आमजन को मास्क लगाने की अपील की व बताया कि मास्क लगाने से एवं बार बार हाथ धोने से इस बीमारी से बचा जा सकता है इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट ,संभागीय सचिव अरविंद राठौर, गोपाल सोनी, गोपाल विश्वकर्मा,  शुभम कोटडिया ,अंकित नगरिया, अंकित देवड़ा, सोहनलाल लववंशी, भगवान सिंह चौहान, निलेश लोधा, भोला देवड़ा उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बांटे  निशुल्क मास्क

Post a Comment

0 Comments