प्रशासन द्वारा गाड़ियों को सेनेटाइजर किया जा रहा
धार (नवीन चौहान) - जिस प्रकार पूरा देश लोक डाउन है वही धार में भी इसका पालन बहोत सकती से किया जा रहा है प्रशाशन ओर नगर पालिका द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों की गाढ़ी को रोका जा रहा है और प्रशाशन द्वारा उनकी गाड़ियों पर सेनेटाइजर किया जा रहा है व उन घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है ऐसा ही एक नजारा धार की घोड़ा चौपाटी पर देखने को मिला जिसमे पुलिस द्वारा निकलने वाली गाड़ियों पर सेनेटाइजर किया जा रहा है।