लॉक डाउन का पालन करवाने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कमान अपने हाथों में ली | Lock down ka palan krwane nagar suraksha samiti ke sadasyo ne kaman apne hatho

लॉक डाउन का पालन करवाने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कमान अपने हाथों में ली


अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा नगर के सभी मुख्य मार्ग बड़वानी, राजपुर, ठीकरी तथा अन्य ग्रामो से जोड़ने वाली सड़को पर कड़ी नाके बंदी की गई। व नगर से निकलने वाले सभी लोगो से पूछताछ कर ही आगे जाने दिया जा रहा है।

नगर रक्षा समिति के कई सदस्यों द्वारा अलग-अलग टोली बनाकर मुस्तेदी से गस्त की जा रही है।

लॉक डाउन का पालन करवाने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कमान अपने हाथों में ली

लॉक डाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलने वालो को रोक कर पूछताछ की जा रही है व यदि आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलने की समझाई लोगो को दी जा रही है। इसके अलावा बिना मास्क वालो को कड़ी फटकार भी लगाई जा रही है।

समिति के सदस्यों द्वारा नगर में मजदूरी करने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए खेतो से सब्जिया लाकर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। व लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post