प्रदेश कांग्रेस सरकार के इस्तीफे पर फटाखे फोड़ बाटी मिठाई
जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील
आमला (रोहित दुबे) - प्रदेश में कांग्रेस सरकार के इस्तीफे के बाद शहर में शाम 6 बजे भाजपा शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ।भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने बताया जनविरोधी सरकार के पतन पर हम लोगो ने खुशी मनाई सभी को मिठाई वितरण की गई और आतिशबाजी की गई ।कार्यक्रम में रामकिशोर देशमुख, लखन यादव ,हरि यादव ,सुभाष पुण्ड़े ,ओमप्रकाश मालवीय,राजू मदान, प्रदीप ठाकुर,भोला वर्मा, गुड्डू वर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जीतू बेले,नरेंद्र गडेकर, रामपाल मोड़क सहित आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थी।स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था ।
भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष यसवंत यादव ने कर्फ्यू सफल बनाने की अपील
भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ने आगामी 22 मार्च को देशव्यापी कर्फ्यू सफल बनाने अपील की ।यसवंत यादव ने बताया भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 130 करोड़ देशवासियों से आह्वान किया गया है जिसमें *22 मार्च 2020 दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 14घंटे के लिए जनता कर्फ्यू लागू किया गया* ।ताकि इस मुहिम के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। जनता कर्फ्यू का औचित्य वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो 14 घंटे का कर्फ्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है 12 घंटे अगर वायरस को नए इंसानी शरीर नहीं मिलेंगे तो वातावरण में मौजूद काफी वायरस स्वयं ही खत्म हो जाएंगे हमारी सड़क के बाजार, दफ्तरों के दरवाजे , रेलिंग, लिफ्ट, दरवाजे के हैंडल,फाइल, कोरियर पार्सल, पेन ,आदि स्वता ही सेनिटाइजर हो जाएंगे। इसलिए *मै आमला शहर एवं आमला ग्रामीण छेत्र की समस्त जनता से इस मुहिम (जनता कर्फ्यू )में साथ देने की अपील करता हूं।* एवं आप सभी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस मुहिम में सहभागी बने एवं औरों को भी इस मुहिम के लिए प्रेरित करें।
Tags
dhar-nimad