आतिशबाजी कर सभी का मुंह मीठा कर जश्न मनाया
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के गिरने पर आज मेघनगर में भाजपा नेता एवं गौरव यादव के नेतृत्व मैं आजाद चौक पर भव्य आतिशबाजी कर सभी का मुंह मीठा कर जश्न मनाया जिसने गौरव यादव ने बताया जबसे कमलनाथ सरकार बनी है प्रदेश की समस्त जनता उनसे परेशान है जनता को जो वादे किए बेरोजगारी भत्ते देने का कर्जा माफ करने का अभी तक एक भी वादा नहीं किया है और एक-एक कर सभी भाजपा नेताओं को एवं कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा था एवं पूरे प्रदेश में कमलनाथ जी द्वारा तबादला उद्योग चलाया जा रहा था जिसका आज अंत हो गया जिस में उपस्थित थे राजेश बागरेचा भाजपा मंडल महामंत्री प्रीतेश भानपुरिया अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री फारुख भाई, गौरव यादव भाजयुमो मंडल महामंत्री राजू ठाकुर, रोहित प्रजापत, विनम्र जैन, मंडल मंत्री भाविक बारोट, मनीष डामोर, डॉ लक्ष्मीकांत सोनी, बलवंत डामोर, शक्ति राजगोर, राहुल डामोर, शिवम धडक, संगीता धारीवाल ,गोलू मिश्रा समस्त आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jhabua