पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान | Police captain ke nirdeshanusar chalaya ja rha jagrukta abhiyan

पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - 13 मार्च को पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में चलाये जा रहे महिला सुरक्षा एवं  यातायात जागरूकता अभियान के तहत निर्भया टीम उनि आर.एस. मालवीय, सउनि अनिता तोमर,म.आर.146 सुश्री नेहा गणावा व आर.चा.229 लालसिंह द्वारा
 1.  शा. सीनियर बालक छात्रावास झकनावदा
2. शा. सीनियर अ. जा.बालक छात्रावास  बौलासा
3. शा. हाई सेकण्डरी स्कूल बैकल्दा पेटलावद
4. शा. सीनियर बालक छात्रावास बैकल्दा पेटलावद
5 . शा. हाई स्कूल देवली पेटलावद में बैनर लगाए गए तथा छात्र-छात्राओं  को समझाईश दी गयी।


सभी को सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी व हैल्प लाइन नम्बरो,100 dial,

नशे से होने वाली दुर्घटनाओ के बारे मे बताया गया और वाहन पर लटक कर न चलने की समझाइश दी।

मोटर साइकिल पर दो लोगो को ही बैठकर सफर करने की समझाइश दी। साथ ही *हेलमेट* पहनकर वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल/इअरफोन पर बात न करने की समझाइश दी, छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा किये हुए व्यक्ति के वाहन पर बैठकर सफ़र ना करें ना ही चलाने के लिए दे, दो पहिया वाहन को ओवरटेक करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए बताया गया। परिचित या अनजान व्यक्ति की बात पर एकदम विश्वास न करने की समझाइश दी गई।  *पुलिस अधीक्षक महोदय की यह मुहिम जिले में लगातार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post