पिटोल बॉर्डर पहुँचकर गुजरात एवं महाराष्ट्र से लौट रहे लोगो से भूरिया ने की मुलाकात | Pitol border pahuchkar Gujarat evam maharashtra se loat rhe logo se bhuriya ne ki mulaqat

पिटोल बॉर्डर पहुँचकर गुजरात एवं महाराष्ट्र से लौट रहे लोगो से भूरिया ने की मुलाकात 

आवश्यक सुविधा प्रशासन से उपलब्ध कराने की कही बात

पिटोल बॉर्डर पहुँचकर, गुजरात एवं महाराष्ट्र से लौट रहे लोगो से भूरिया ने की मुलाकात

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन  की स्थिति निर्मित होने की वजह से हजारों की संख्या में रोजगार के लिए  गए लोग जो कि गुजरात एवं महाराष्ट में फसें थे वे अब जत्थे में अपने घरों की और लौट रहे है ।

पिछले तीन दिन से लगातार उनके आने का क्रम बना हुआ है और अब तक करीब 25 हजार लोग वापिस आ चुके है। आज वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया  पिटोल बॉर्डर पहुँचे वहाँ उन्होंने ने सभी से  मुलाकात कर उनकेहाल चाल जाने तथा प्रशासन, सामाजिक संगठन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही सहायता की जानकारी भी ली। ज्ञातत्व है कि कांतिलाल भूरिया ने गुजरात मे फसें लोगो को वापिस अपने घर पर पहुँचाने  भोजन पानी एवं वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को अवगत कराया था। श्री भूरिया ने कहा कि करीब 25 हजार से अधिक  श्रमिक वापस झाबुआ आ गए है , पिटोल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच की जा रही है एवं उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है एवं बाद में उन्हें बस एवं जीप द्वारा अपने गंतव्य तक भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की और से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्य मे मुस्तेदी से लगे है। एवं पीछले दोदिनों से डॉ विक्रांत भूरिया भी पिटोल  पहुचकर लोगो की सेवा में लगे हुए है। श्री भूरिया ने बताया कि अभी लगातार मेरे पास राजकोट, जामनगर, कच्छ , अहमदाबाद आदि जगह से फोन आ रहे है , मेने उन्हें वहाँ के स्थानीय कलेक्टर से बात करने की बात कही है। झाबुआ कलेक्टर भी लगातार इन जिलों के कलेक्टर से सम्पर्क बनाये हुए है तथा उन्हें पिटोल फाटक तक पहुँचाने की बात कही। इस घड़ी में पूरा कांगेस परिवार विधानसभा की जनता के साथ खड़ा है एवं क्षेत्र की जनता को घर मे ही रहने की अपील की। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post