पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय | Petlawad nagar parishad ka kary prasanshniy

पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय

पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर परिषद कोरोना वायरस जैसी महामारी की सतर्कता हेतु फ्लेक्स के माध्यम से तथा साउंड प्रचार के माध्यम से लोगों में कोरोना वायरस  से बचने हेतु उपाय का प्रचार प्रसार कर रही है  झाबुआ जिला जो कि आदिवासी बहुल जिला है  यहां की ग्रामीण अंचल की जनता जोकि अधिकांश अशिक्षित है, कोरोना वायरस महामारी जिससे संपूर्ण विश्व जानलेवा वायरस से निजात पाने हेतु प्रयास कर रहा है, परंतु आदिवासी बहुल जिले कि ग्रामीण जनता  मुख्यतः निवासी आदिवासी, अज्ञानता, जागरूकता के अभाव में इस जानलेवा वायरस हेतु सतर्क नहीं है, प्रशासन को संपूर्ण झाबुआ जिले में मजबूत कदम उठाना चाहिए, चिकित्सक, आंगनवानी वाडी कार्यकर्ता तथा प्रशासन के सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से हर गांव में जानलेवा कोरोना वायरस हेतु सभी को जागरूकता अभियान हेतु कार्य करना चाहिए, अगर प्रशासन  आपदा के समय अभी भी सतर्क नहीं हुए तो कोरोना वायरस की चपेट में अगर आदिवासी बाहुल्य  क्षेत्र आ जाता है तो  इसका परिणाम बहुत ही घातक होगा, इस हेतु आज तक 24 की टीम ने सर्वेक्षण के अंतर्गत पेटलावद तहसील के साथ पूरे झाबुआ जिले तथा सभी आदिवासी बहुल जिले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस हेतु कोई भी जागरूकता शिविर नहीं लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post