गोर-गोर गणपती ईसर पूजे पार्वती, गीत गाकर महिलाए कर रही गणगोर का पुजन
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के शिवकॉलोनी में एक निजी निवास पर मारवाड़ी ब्राह्मण समाज कि लड़कियां व महिलाओं के द्वारा 16 दिवसीय गणगौर माता उत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया जा रहा है । समाज कि निलु शर्मा ने बताया कि होली के दूसरे दिन से लड़कियां अपना जोड़ा बनाकर गणगौर माता की पूजा करती है । दिवार पर राख से 16 पिंडी व बिजोरा बनाकर हल्दी कंकू अबीर गुलाल से पूजा की जाती है ।गोर-गोर गणपती ईसर पूजे पार्वती गित गाकर गणगौर कि पुजा कर कहानी सुनती है । सतमी के दिन लड़कियां गाजे बाजे के साथ कुम्हार के घर से गणगोर के जोड़े लाती है । उसे सजाती है । और उसकी पूजा करती है । इस दिन से ज्वारे भी बोए जाते है । रोजान शाम को लड़किया गणगौर माता के गीत भी गाती है । 16 दिन होने के बाद गणगौर माता का विर्सजन कर दिया जाता है । पुजा के दौरान समाज कि नीलू शर्मा , रीना शर्मा , अंजली शर्मा , राखी त्रिवेदी , शारदा शर्मा, निर्मला शर्मा , अंकिता शर्मा , हेमलता शर्मा , पुष्पा गौड़, नूतन शर्मा , श्वेता शर्मा, वर्षा शर्मा ,अनीता शर्मा , नेहा शर्मा, अंजली शर्मा ,आदि महिलाएं मौजूद रहती है ।
Tags
dhar-nimad
