परिजनों के नही होने पर म्रतक के शव का किया अंतिम सस्कार
सेंधवा (रवि ठाकुर) - मानव समिति सेंधवा ने एक बार फिर किया परिजनों के नही होने पर एक म्रतक के शव का अंतिम सस्कार प्रताबगंज स्तिथ प्रकाश सिवहल के ओटले के ऊपर मोहन शंकर जाधव 45 का दुखद निधन हो गया था वही उसी के साथ रहने वाले उसके पिताजी शंकर जाधव भी उसके साथ रहते थे किन्तु उन्हें आँख से कूछ दिखाई नही देता है उनकी आँखें 6 पूर्व में बड़वानी में हुवे आपरेशन के दौरान चली गई थी दोपहर को 4 बजे मोहन मोत होने के बाद स्थानीय हरीश चौधरी ने मानव सेवा समिति के नीलेश जैन को सूचना दी नीलेश जैन ने मौके पर पहुचकर सिटी थाने में सूचना दी वही ज्योति बेन ने भी डायल 100 पर सूचना दे दी जब तक उसकी मौसी दगु बटन बाई चौहान भी आ गई उन्होंने मानव सेवा समिति के नीलेश जैन से ही उसके अंतिम सस्कार के लिए कहा शहर थाने के राजीव सिंह ओर श्याम जी ने तत्काल उसकी जानकारी लेकर ओर गवाहो के समक्ष जरूरी कारवाही सम्पन की फिर उसे शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका 6 बजे तक pm किया गया उसके बाद मानव सेवा समिति की ओर से उसके p m ओर अंतिम सस्कार की पूरी सामग्री समिति की ओर से निशुल्क दी गई उसका अंतिम सस्कार बड़गाँव स्तिथ श्मशान घाट पर किया गया इस अवसर पर नीलेश जैन नगरपालिका की जेसीबी के चालक गणेश सोलंकी अनिल चौहान शहर थाने से राजीव सिंह स्थानीय निवासी जगदीश वडिले मंगल पाटिल हरीश चौधरी कपिल राठौड़ सतीश चौहान सद्दु शाह का भी इस सेवा कार्य मे सहयोग रहा।
Tags
badwani

