पानी की किल्लत समनापुर अस्पताल पहुंची पीएचई की टीम
समनापुर अस्पताल में पेयजल की किल्लत को देखते हुए पीएचई की टीम पहुंची
टीम ने एक वर्ष पूर्व हुए बोर पर पंप एवं पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया प्रारम्भ
अफसरों ने निरीक्षण और चर्चा कर पेयजल की व्यवस्था दो दिन में करने की बात कही थी
खबर का असर
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के समनापुर अस्पताल में पानी की समस्या बढ़ने लगी है एवं मरीज दुकानों से बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं ।
इस संबंध में 19 मार्च को आजतक 24 में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीएचई विभाग ने विभागीय कर्मचारियों को तत्काल समनापुर अस्पताल परिसर भेजकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं । अस्पताल पहुंचे पीएचई विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि समनापुर अस्पताल के लिए पूर्व में भी एक अन्य बोर कराया गया था जो फेल हो गया कारंण मुख्यालय के निचले हिस्से में अत्यधिक निजी हैंडपंप लगने से जल स्तर नीचे गिरा हुआ है, परिसर में पेयजल की स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पाइप डालकर पंप चालू करने का कार्य प्रगति पर है।
समनापुर अस्पताल में पेयजल की समस्या को लेकर हो रहे विभागीय कार्यवाई को देख अस्पताल परिसर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मी, मरीज एवं उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने आजतक 24 को धन्यवाद देते हुए कहा की समनापुर स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल की व्यवस्था होने पर अब बोतल बंद पानी के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
Tags
dhar-nimad