पंडित पुरोहित के अथक प्रयासों से गडी वाली चामुंडा माता मंदिर का हुआ कायाकल्प | Pandit purohit ke athak prayaso se gudi wali chamunda mata mandir

पंडित पुरोहित के अथक प्रयासों से गडी वाली चामुंडा माता मंदिर का हुआ कायाकल्प

पंडित पुरोहित के अथक प्रयासों से गडी वाली चामुंडा माता मंदिर का हुआ कायाकल्प

आजाद नगर (अल्केश शाह) - नगर के सघन वन मे स्टेट समय से अतिप्राचीन चामुंडा मंदिर स्थापित हे।मंदिर के पुजारी श्री रमेश पुरोहित जो इनकी कुलदेवी भी हे,इनके अथक प्रयासो व नगर के युवाओं द्वारा,मंदिर
के मूल स्वरूप को यथावत रखते
हुए,मंदिर के अन्दर व बाहर टाइल्स व लाईटिंग करके बेहद शानदार
तरीके से  नया स्वरूप दे दिया हे ।जिसकी नगर मे तारीफ़ हो रही हे ।विदित हॉ की यह मन्दिर पुरे नगर के आस्था का केंद्र हे,व हर वर्ष सप्तमी पर  नगर बंद रखकर शीतला माता के दर्शन पूजा करने के बाद मा चामुंडा के दर्शन्ं के बाद ही घर जाते हे तत्पचात ठंडा भोजन करके पुरा नगर सप्तमी खेलता हे ।यह परम्परा स्टेट समय से चली आ रही हे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post