भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ पुतला दहन | Bhajpa ke rajsabha ummidvar dr. Sumer singh solanki murdabad ke narebaji ke sath putla dahan

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ पुतला दहन

आदिवासी समाज ने जताया घोर विरोध

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ पुतला दहन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - रविवार  दोपहर को जयस एव आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। जहाँ सुमेरसिंह सोलंकी मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुऐ उनका पुतला फूंका गया। ज्ञात हो कि गत दिनों बड़वानी कॉलेज में प्रोफेसर सुमेरसिंह सोंलकी को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। श्री सोलंकी द्वारा अपने बायो-डाटा में  अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आदिवासी समाज के लिए कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को अराष्ट्वादी, नकारात्मक और आदिवासियों को भ्रमित करने वाला बताया गया। जयस के अरविन्द कनेश एव मुकेश रावत एवं नवलसिंग मंडलोई ने बताया की श्री  सोलंकी को आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है किंतु कुसंकोचित एवं मनुवादी विचारधारा का व्यक्ति समाज का तो क्या वह खुद का भी विकास नही कर सकता इसी के  विरोध में  जिले में  अलीराजपुर ,भाबरा, जोबट,नानपुर, एवं कट्ठीवाड़ा सहित आज प्रदेश सहित पूरे देश में विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया साथ ही राष्ट्रपति एव राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर उनकी उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की गई एवं समाज से निष्कासित किया गया। इस दौरान मूलसिंह, सवल,अजमेर,राकेश,थावर सन्दीप सहित बड़ी संख्या में  मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ पुतला दहन

Post a Comment

Previous Post Next Post