नगर पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह हुआ
बरमण्डल (नीरज मारू) - नगर पत्रकार संघ बरमण्डल का होली मिलन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सभी ने एक दुसरो को होली की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख , रामचंद्र गोस्वामी , गोपाल घोड़ला , नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष तेजकुमार मारू व पदाधिकारी श्याम घोड़ला , आरिफ शेख , गोपाल रावड़िया , मनीष पँवार , अमृत गोयल , मनोज बुंदेला , नीरज मारू , महेश राठौड़ , दीपक जैन ने सूखे रंगों से होली खेलकर रंगपंचमी का आनंद लिया।
Tags
dhar-nimad