आयुष विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काडा वितरित किया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला आयुष विभाग के आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधालयों के स्टॉफ द्वारा कोराना वायरस से बचाव के लिए आमजन को आयुर्वेदिक दवाओं और जनजागरूकता के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा हेतु विषेष प्रयास किये जा रहे है। इसकी के तहत आजमजन को त्रिकटु चूर्ण, तुलसी के पत्तों का काडा, संसमनी वटी 500 उह व होमियोपेथी ओषधि आर्सेनिकम -30, 1662 लोगो को वितरण किया गया। साथ ही प्रतिमर्श नस्य का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया व कोराना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आयुष विभाग के मैदानी अमले द्वारा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा हेतु आवष्यक निर्देषों के बारे में भी जनजागरूक किया जा रहा है।
Tags
jhabua