मेघनगर की ब्लाक कार्यकारिणी गठित | Meghnagar ki block karyakarini gathit

मेघनगर की ब्लाक कार्यकारिणी गठित

मेघनगर की ब्लाक कार्यकारिणी गठित

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - जय आदिवासी युवा शक्ति जयस मेघनगर कि ब्लाक कार्यकारिणी गठित की बैठक सुराणा कंपाउंड के पीछे  मैदान में  की गई जिसमें मेघनगर ब्लॉक के कई जयस कार्यकर्ताओं  के साथ जिले के  जयस पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जयस जिलाध्यक्ष श्री अनुराग खड़िया और झाबुआ जयस जिला प्रभारी विजय डामोर  की अनुशंसा पर बैठक में सर्व समिति से मेघनगर जयस अध्यक्ष माधु सिंह डामोर को नियुक्त किया गया वही ब्लॉक जयस प्रभारी श्री खुशाल अजरावनिया को नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष कैलाश सहलोत  को बनाया गया  सचिव विनोद वसुनिया  व ब्लॉक आईटी सेल अध्यक्ष  संतोष मुनिया के साथ जयस ब्लॉक मीडिया प्रभारी  के पद पर दिलीप डामोर  की नियुक्ति की गई । आदिवासी समाज के  हक अधिकारों और पांचवी  व  छठी अनुसूची  की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ने  वाले जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज के कई मुद्दों पर  अपने अपने  विचार विमर्श किए ।

मेघनगर की ब्लाक कार्यकारिणी गठित

जयस जिला मीडिया प्रभारी वसुनिया को किया सम्मानित

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अनुराग खड़िया व जयस जिला प्रभारी विजय डामोर  ने लगातार आदिवासी समाज में काम करने व अपने गांव छोटा गोसलिया में निशुल्क कोचिंग क्लासेस का संचालन करने वाले जिला जयस के मीडिया प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश वसुनिया को  मीडिया पत्रकारिता के लिए मेडल ,शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया इस अवसर पर दिनेश वसुनिया ने जयस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post