खंडवा गोली कांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ग्राम खंडवा सागोर में हुए गोलीकांड एवं हत्या के प्रयास में फरार आरोपी राहुल पिता कान्हा चौहान उम्र 27 निवासी ग्राम दर्जन पुरा थाना मानपुर जिला इंदौर को पुलिस थाना सागोर द्वारा भाग निकलने के पूर्व आज गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी राहुल चौहान द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर अपने सगे साले विकास पिता देवराम मालवीय की हत्या करने के मकसद से अवैध देसी पिस्टल से गोली मारी थी। गोली विकास मालवीय के गले पर बाएं तरफ लगकर पार हो गई थी ।आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। घायल को तुरंत इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने आरोपी राहुल चौहान के विरुद्ध धारा 307 भादवि. का दर्ज किया ।आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की, मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी राहुल चौहान को ग्राम पुराणखेड़ी स्थित अपने निवास स्थान के पास से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल जप्त की गई। उक्त कार्यवाही के लिए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मामले की जांच की गई। जिसमें थाना प्रभारी अंकिता सुल्या , प्रतीक शर्मा ,महेश चंद्र मेवाड़ी , सुरेश जाट, का सराहनीय कार्य रहा।
Tags
dhar-nimad
