मास्क बांधकर बाजार में आने की अपील करें - चौकी प्रभारी कु.रुकमणी
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - ग्राम में सफाई एवं सुरक्षा को लेकर थांदला रोड चौकी प्रभारी में द्वारा शनिवार के रोज मीटिंग बुलाई शनिवार को दोपहर 12:00 बजे चौकी प्रभारी कु.रुकमणी जी द्वारा गांव के व्यापारी गण एवं पत्रकार साथियों की मीटिंग बुलाकर कु.रुक्मणी जी ने व्यापारियों द्वारा किसी ग्राहक से बाजार भाव से ज्यादा सामान की कीमत ना वसूल करें एवं ग्राहक को व्यवस्थित जीवन जरूरी सामान की पूर्ति करें चौकी प्रभारी ने और निर्देश दिए कि व्यापारी द्वारा साफ सफाई का ध्यान रखा जाए एवं ग्राहकों को 1 मीटर की दूरी पर रहने की एवं मास्क बांधकर बाजार में आने की अपील करें ।
Tags
jhabua

