बुरहानपुर में सामुदायिक किचन सेड स्थापित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में जरूरत मंदो, निराश्रित एवम ऐसे लोग जिन्हें भोजन आसानी से आज के इस महामारी अभियान की लडाई में नही मिल पा रहा है,उनके लिए जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा सामुदायिक किचन सेड स्थापित किया गया है। यह कार्य जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार किया जा रहा है। यह किचन सेड नगर निगम के बाजू मे है। इसका संचालन कल से ही किया जायेगा। जिले के कोई भी सम्माननीय व्यक्ति जो आगे आकर इस सामुदायिक किचन सेड मे भोजन संबंधी सामग्री दान देना चाहते है, दे सकता है। इसके नोडल अधिकारी विजय पचौरी है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9407134877 पर संपर्क किया जा सकता है। ये हमारी ही लडाई है जिद करेंगे तो जीत निश्चित है,आगे आकर सहयोग प्रदान करे।
Tags
burhanpur