गणगौर पर्व पर छाया कोरोना वायरस का साया | Gangour parv pr chhaya corona virus ka saya

गणगौर पर्व पर छाया कोरोना वायरस का साया

गणगौर पर्व पर छाया कोरोना वायरस का साया

झकनावदा (राकेश लछेटा) - नगर में पौराणिक परंपरा अनुसार मनाए जाने वाले गणगौर पर्व पर इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते महिलाओं में भी  भय का साया  छाया हुआ है, महिलाओं ने  उक्त परंपरा को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय सीरवी समाज मैं मांगीलाल चौधरी एवं जमादारी परिवार में विराजमान गणगौर तीजा जोकि शंकर भगवान एवं पार्वती माता जी का रूप है की स्थापना की है वहीं नगर में अन्य  स्थानों पर भी इसकी स्थापना की गई है व महिलाएं अपने अपने घर पर ही ज्वारा रोपण एवं तीजा की पूजन अर्चना कर रही है तो नगर में इस परंपरा को जीवित रखने के लिए गांव की महिलाएं भी एक-एक करके शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमानुसार सोशल डिस्टेंस बनाकर तीजा पूजन कर रही है, इसके साथ ही जो प्रतिवर्ष गणगौर तीजा पर्व का नगर में उत्साह देखने को मिलता है वह उत्साह इस वर्ष बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post