मदरानी मे भी भगोरिया हाट मे उमडी भारी भीड
मदरानी (जुजर अली बोहरा) - होली त्यौहार नजदीक आते ही हाट बाजारों मे भीड का माहोल बन जाता है।दुकाने भी सजकर तैयार रहती है दिन प्रतिदिन भगोरिया परवान पर चढता दिखाई दे रहा है।आदिवासी युवक-युवतियों मे गुलालिया हाट बाजार को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। होली के पर्व के पूरे सप्ताह मे हर वार को लगने वाले बाजार गुलालिया-भगोरिया के नाम से प्रसिद्ध है।जिले के अलावा आसपास के आदिवासी अंचल मे भी इन बाजारों की प्रसिद्धि कम नही है।तपती धूप मे भी गर्मी, सुखते गले व भूख की परवाह किये बिना इस पर्व की रस्म अदायगी करते युवा-युवतियों मे त्योहार के प्रति पूर्ण श्रृद्धा रहती है।तन,मन,धन से आपस मे सब मिलकर पर्व मनाते है।ढोल ताशो की थाप पर थिरकते हुए नाचते गाते हुए दिन भर कब पूरा हो जाता है पता ही नही चलता। कई श्रद्धालु इन दिनों मे व्रत रखने की परंपरा का भी निर्वहन करते है।
बुधवार को मदरानी भगोरिया पर्व पर कांग्रेसी विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपनी मित्र मंडली के साथ हॉट में भगोरिया का लुफ्त उठाया इस अवसर पर कांग्रेश के भूर सिंह भूरिया, कालू सिंह नलवाया शहीद कहीं सरपंच व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे वही भाजपा के पूर्व विधायक कल सिंह बाबर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ढोल और माजल बजाकर भगोरिया पर्व मनाया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्याम ताहेर भाजपा नेता मुकेश मेहता सहित कहीं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मदरानी में भगोरिया पर्व पर कई युवा-वृद्ध लाल रंग के वस्त्र धारण करके शरीर पर हल्दी,गुलाल व हाथ मे नारियल लेकर त्योहार का स्वागत करते नज़र आये। बरबुलिये बने श्रद्धालु इस पर्व पर व्रत मे बिना अन्न के खाद्य एवं पेय पदार्थों का उपयोग करते है।
ग्रामीण लोगो ने भगोरिया हाट में
झुले चकरी का भी जमकर आनंद लिया।
पान शरबत का भी लुफ्त उठाया इस प्रकार मस्ती भरे माहौल मे दिन गुजारते शाम को वापस घर लौटे । मदरानी के गुलालिया बाजार मे आसपास के क्षेत्रों से आये लोग भी इसमे शामिल हुए।
Tags
jhabua


