दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत | Dardnak hadse main driver ki moke pr mout

दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत

दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत

थांदला (शादाब खान) - तहसील के परवलिया गांव के रूपगढ़ ग्राम में दर्दनाक हादसे में सरपंच पति के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रूपगढ़ सरपंच पति राकेेेश डामोर की बोलेरो गाड़ी का वाहन चालक भूरा पिता भारत डामर निवासी रूपगढ़ बारात गया था ओर वहा से अपने गांव की ओर आ रहा था तभी रास्ते में बोलेरो असंतुलित होकर पलटी खा गई। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

Post a Comment

Previous Post Next Post