लॉक डाउन को लेकर पुलिस का साइलेंट फ्लैग मार्च - अभी भी नही समझे तो होगी जमकर कुटाई
थांदला (कादर शेख) - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने में भारत की मेडीकल व्यवस्थाओं व हर प्रकार की सम्भावनाओं को विशेषज्ञ कुशल विद्वजनों से विचार विमर्श कर तीन हफ्तों के लॉक डाउन का कड़ा निर्णय लेते है तो निश्चित यह हमारी देश में भारी तबाही लाने वाली है। और यह तबाही भारत सरकार के लिए गए इस फैसले से होने वाली 9 लाख करोड़ की आर्थिक हानि से से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। भारत को तबाह करने में वे सब शामिल है जो आज भी इसे हँसी मजाक ठिठौली में लेते हुए सेल्फ लॉक डाउन का मतलब नही समझते हुए सोशल डिस्टेंश रखने के बजाय शासन प्रशासन को बेवजह ज्यादा मेहनत करवाने पर तुले हुए है। थांदला भी उसमें से एक नजर आ रहा है जो दिन भर लॉक डाउन के बाद शाम को इकट्ठा होकर मटर गश्ती करता दिखाई दे रहा है। आज दिन भर की ड्यूटी कर थांदला के पुलिस जवान एसडीओपी एम एस गवली व थाना प्रभारी बी एल मीणा के नेतृत्व में जब पुनः थांदला में साइलेंट फ्लैग मार्च पर निकले तो नगर के अनेक स्थानों पर लोग जमा होकर लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्वयं की जान के साथ अपने नगर, जिलें या यूं कहें भारत को खतरे में डालते नजर आये। पुलिस के सख्त प्रदर्शन का भी इन पर कोई असर नही दिखाई दे रहा है। तभी तो बाद में एक राउंड पुनः मेडिकल अधिकारी डॉ. मनीष दुबे दो जवानों के साथ निकले तो उन्हें भी वही की वही स्थिति नजर आयी। पुलिस पहले निवेदन करते दिखाई दी लेकिन नही मानने वालों पर दे दनादन की स्थिति में आने में भी उन्हें देर नही लगेगी। थांदला एसडीओपी ने थांदला के सभी समाज प्रमुख से निवेदन किया है कि समय रहते वे अपने समाज में सन्देश दे दे कि देश वैश्विक महामारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसलिये अभी केवल इतना ही सहयोग करें कि अपने घरों में ही रहे। उन्होंने धर्म आराधना के लिये भी अकेले व घर पर ही करने का निवेदन किया है। आज देश को बचाने के लिये अनेक आस्थाओं के द्वार बंद किये हुए है व सभी अपने स्तर पर अपने घरों से ही आराध्य से प्रार्थना करें व इस संकट में भारत की मुसीबत और ना बढायें।
उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंश से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है इसकी अहमियत को समझे आज नगरजन कुछ दिनों अपने घर की वस्तुओं से गुजारा कर ले बेवजह सब्जी आदि के लिये भी ना निकले व किसी भी तरह से भीड़ का हिस्सा ना बने तो बेहतर होगा। थांदला पुलिस ने आज बेवजह घुमने वालों के 50 से ज्यादा वाहन जप्त किये जो लॉक डाउन अवधि के बाद ही वाहन मालिकों को दिए जाएंगे। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से निकलें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने दो पहिया व चार पहिया वाहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। थांदला पुलिस ने कहा है कि लॉक डाउन व धारा 144 का पालन करने के लिये वे हर पैतरे अपनाएगी इसलिये नगरजन नियत समयावधि तक अपने घरों में ही रहे।
हमें समझने की जरूरत - कुछ दिनों की बात है यह समय भी गुजर जाएगा
जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ रहा है उस समय हम सभी को समझना होगा व पुलिस प्रशासन की मदद कर उनके कार्य को आसान बनाना होगा। आज हम ग्रामीण अंचल के आदिवासी भाइयों में जागृति का आभाव मानते है लेकिन सच तो यह है कि अभी हममें भी जाग्रति का आभाव है, इसलिए बेहतर होगा कि हम सभी अपने घरों में ही रहे व कम से कम अन्य जनों के सम्पर्क में आये। ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से निकलें व सब्जी मार्केट में भी जाने से बचे क्योंकि कोरोना संक्रमण बहुत ही घातक है व यह तेजी से फैलने वाली लाईलाज बीमारी है। हमारें निकट वर्ती जिलों में भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है इसलिये बेहतर होगा कि हम प्रशासनिक नियमों का पालन करें।
Tags
jhabua
