लॉक डाउन होने के कारण शहर से गांव की ओर वापस जा रहे मजदूरों को नहीं मिल रहा आवागमन के साधन | Lock down hone ke karan shahar se ganv ki or wapas ja rhe majduro ko nhi mil rha

लॉक डाउन होने के कारण शहर से गांव की ओर वापस जा रहे मजदूरों को नहीं मिल रहा आवागमन के साधन

बोरगांव में रुका कर करवाया गया भोजन


सौसंर/बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर मंडराया हुआ है, सब जगह लॉक डाउन 144 धारा लगी है, पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी है, सभी सीमाएं को सील कर दी गई है, लेकिन ग्रामीण अंचल से जो मजदूर शहर में मजदूरी करने गए उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नागपुर से छिंदवाड़ा अमरवाड़ा, मंडला, बालाघाट,तामिया, हर्रई तक मजबूर होकर यह मजदूर पैदल अपने गांव पहुंच रहे हैं,, जो होटल, किराना, ढाबा,सब कुछ बंद होने के कारण कहीं भोजन , पानी की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है, आज बोरगांव मातोश्री जन कल्याण समिति एवं पत्रकार गया प्रसाद सोनी  द्वारा इन्हें रुका कर कोरोना वायरस लाक डाउन 144 धारा का पालन करते हुए ,एक 1 मीटर की दूरी में बिठाकर,साबुन से  हाथ धुलाकर, उन्हें निशुल्क भोजन कराया गया, जो भोजन पाकर बड़े ही संतुष्ट हुए,कहते हैं कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और ऐसे मुसीबत की घड़ी में हमें ऐसे सराहनीय कार्य करना अति आवश्यक है,, और सभी ने भोजन पाकर आभार भी मना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News