कृषि उपज मंडी समिति जिला बुरहानपुर सचिव द्वारा आदेश जारी | Krishi upaj mandi samiti jila burhanpur sachiv dvara adesh jari

कृषि उपज मंडी समिति जिला बुरहानपुर सचिव द्वारा आदेश जारी

कृषि उपज मंडी समिति जिला बुरहानपुर सचिव द्वारा आदेश जारी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु बुरहानपुर जीले कि फल सब्जी मंडी, सब्जी की दुकानें, आगामी आदेश तक बंद की गई है। अति आवश्यक वस्तु की होम डिलेवरी, डिलेवरी बॉय के द्वारा घर-घर की जाना है।

उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आलू, प्याज के छोटे- छोटे ( 2-3 किलो) के पैकेट बनाकर होम डिलेवरी की व्यवथा मंडी के अनुज्ञप्तिधारी फर्म द्वारा सुनिश्चित किया गया है। इस सम्बंध में फर्म प्रतिनिधि, हम्माल, तुलावटी, के परिचय पत्र इस कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं। अतएव निम्नलिखित अनुज्ञप्तिधारी फर्मो को आदेशित किया जाता है कि, इस कार्यालय से परिचय पत्र प्राप्त कर छोटे-छोटे वाहनों में आलू, प्याज लोड कर नगरीय क्षेत्र में होम डिलेवरी की व्यवथा की जाना सुनिश्चित करे। इस कार्य हेतु फ़र्म प्रतिनिधि, हम्माल, तुलावटी, एवं डिलेवरी बॉय के पास कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रर्याप्त मास्क, ग्राहकों के लिए प्रयाप्त सोसल डिस्टेंस (दूरी) बनाए रखे, एवं सेनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होंगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News