लायनेस क्लब महिला श्रीमती अंसारी रीजन में सम्मानित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब रीजन 8 बड़वाह द्वारा अवॉर्ड सेरिमनी में रीजन के सभी लायस एवं लायनेस क्लबो को वर्ष भर में होने वाली अनेकों गतिविधियों का अवलोकन कर अलग-अलग गतिविधियों पर सर्वश्रेष्ठ अति श्रेष्ठ एवं श्रेष्ठ अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जिसमें लायनेस क्लब बहादरपुर की अध्यक्ष शहनाज़ अंसारी को अति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग अति श्रेष्ठ क्लब अति श्रेष्ठ अध्यक्ष रीजन की सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि में अति श्रेष्ठ क्लब की श्रेष्ठ सेवा गतिविधि एवं स्थाई प्रोजेक्ट में सर्वश्रेष्ठ गतिविधि के अवार्ड से एवं फोटो शीट में श्रेष्ठ प्रमाण पत्र एवं शील्ड, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस गवर्नर अजय सिंगर, ऐरिया लीडर लॉयन कुलभूषण मित्तल, प्रथम गवर्नर लायन आइ .एल मूंदड़ा, लायन काबरा जी रीजन चेयरमैन लॉयन दीप सिंह भाटिया, रिजनल को- डिनेटर लायनेस अनीता पिल्ले, लायन अध्यक्ष एस. एम .तारीक सहित रीजन के अध्यक्ष एवं सदस्य गण उपस्थित थे। जानकारी लायनेस अध्यक्ष चैनल अंसारी ने देते हुए बताया कि आज बुरहानपुर की नारी कितने अवार्ड से सम्मानित हुई यह बुरहानपुर के लिए गौरव की बात है।
Tags
dhar-nimad
