बुरहानपुर एवं खंडवा जिले में अप्रेल से 35 से 40 प्रतिशत महंगी मिलेंगी शराब | Burhanpur evam khandwa jile main april se 35 se 40 pratishat mahangi

बुरहानपुर एवं खंडवा जिले में अप्रेल से 35 से 40 प्रतिशत महंगी मिलेंगी शराब

बुरहानपुर एवं खंडवा जिले में अप्रेल से 35 से 40 प्रतिशत महंगी मिलेंगी शराब

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - शराब के शौकीनो के लिए बुरी खबर है। बुरहानपुर, खंडवा में शराब अब इस साल के मुकाबले 35 से 40 प्रतिशत महंगी मिलेंगी। नय वित्त वर्ष 1अप्रेल 2020 से पूरे बुरहानपुर ओर खंडवा जिले में महँगी होंगी शराब बुरहानपुर में राजेश ठाकुर ने 104 करोड़ 35 लाख में 44 दुकानों का ओर खंडवा जिले में एक ही ठेकेदार लखनलाल जायसवाल ने 172 करोड़ 29 लाख रुपये में जीले कि सभी 74 दुकानों अंग्रेजी और देशी का ठेका प्राप्त कर लिया है। जो कि इस साल के मुकाबले 31.41 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह बुरहानपुर में भी 44 देशी ओर अंग्रेजी दुकानों का 104 करोड़ 35 लाख रुपये में ठेका गया है।

मूलतः लखन जायसवाल खरगोन के रहने वाले हैं, वही उनके साथ बुरहानपुर के ठेकेदार राजेश ठाकुर, कृपालसिंह बेदी, झांसी के रमेश रॉय एवं अन्य ठेकेदार भी जुड़े हुए हैं। सरकार ने इस बार 25 प्रतिशत फीस बढ़ाकर जिले में एकल ठेका पद्धति लागू कर दी है, जिसमे इस बार शराब महँगी हो जाएंगी। यह भी उल्लेखनीय है कि इस राशि पर 10 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय है, वह भी इस कीमत में जुड़ेंगा। बुरहानपुर जिले में भी एकल ठेका होने के चलते एक ही ठेकेदार को 104 करोड़ 35 लाख रुपये में एकाधिकार प्राप्त हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post