कोरोना वायरस से निजात के लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं डाॅ. मुक्ता होम्योपैथिक क्लिनिक ने लगाया शिविर | Corona virus se nijat ke liye rotary club main jhabua

कोरोना वायरस से निजात के लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं डाॅ. मुक्ता होम्योपैथिक क्लिनिक ने लगाया शिविर

6 घंटे में 1 हजार से अधिक लोगों ने करवाया पंजीयन, निःशुल्क: होम्योपैथिक गोलियों के पैक का किया गया वितरण 

कोरोना वायरस से निजात के लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं डाॅ. मुक्ता होम्योपैथिक क्लिनिक ने लगाया शिविर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस जैसी भयावह एवं जानलेवा बिमारी से इन दिनों पूरे देष सहित दुनिया में संकट बना हुआ है। झाबुआ जिले में भी यह बिमारी ना फैले एवं इससे रोकथाम हो सके, इस हेतु रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं डाॅ. मुक्ता होम्योपैथिक क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में 17 मार्च, मंगलवार को स्थानीय गोपाल काॅलोनी में क्लिनिक पर षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो के 1 हजार से अधिक लोगों ने सहभागिता करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु निःशुल्क रूप से जहां होम्योपैथिक गोलियां प्राप्त की, वहीं उन्हें इस दौरान षिविर संचालक डाॅ. मुक्ता त्रिवेदी द्वारा आवष्यक परामर्ष भी प्रदान किया गया। 

शिविर का शुभारंभ रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, डिस्ट्रीक्ट 3040 के सचिव उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, एमएल फुलपगारे, शषिकला त्रिवेदी, आषा त्रिवेदी एवं क्लब अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी तथा सचिव मनोज अरोरा ने किया। शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन श्री भंडारी ने कहा आज कोरोना वायरस जैसी बिमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है। भारत देश में इसका प्रकोप अब बड़े शहरो दिल्ली, मुंबई के साथ केरल, असम एवं उड़ीसा राज्यों के शहरों में भी देखने को मिला है, जहां इसके मरीज पाए गए है। इस बिमारी से ग्रसित कई व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है, वहीं कई इस भयावह एवं जानलेवा बिमारी से अभी भी जूझ रहे है।

जानलेवा बिमारी से होगी रोकथाम शिविर संचालक डाॅ. मुक्ता त्रिवेदी ने उपस्थित शिविरार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि आज यह निःशुल्क शिविर संपूर्ण जिले के लोगों के लिए आयोजित किया गया है। जिसका उद्देष्य आपको एवं आपके परिवार के सदस्यो को कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी ना हो, इस हेतु होम्योपैथिक गोलियां वितरित की जाएगी। जिसका तीन दिन तक सेवन करने से इस बिमारी के वायरस आप में नहीं फैलेंगे और आप सुरक्षित तथा स्वस्थ रहेंगे। संबोधित करते हुए रोटरी मंडल के डिस्ट्रीक्ट सचिव उमंग सक्सेना ने शिविर में दी जा रहीं होम्योपैथिक गोलीयों का डोज अनुसार सेवन कर कोरोना वायरस जैसी गंभीर बिमारी से बचाव पाने हेतु आव्हान किया। संचालन रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी ने किया। 

6 घंटे में 1 हजार से अधिक लोगों का पंजीयन

बाद षिविर आरंभ हुआ। जिसमें चिकित्सक एवं शिविर संचालक डाॅ. मुक्ता त्रिवेदी ने शहर सहित विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए बड़े, बुजुर्ग, युवाओं के साथ बच्चों को होम्योपैथिक गोलियों का वितरण करते हुए उन्हें गोलियों के सेवन का परामर्ष देते हुए बताया कि आपको यह गोली का डोज (डिब्बी) प्रदान की जा रही है। जिसमें से बड़ो को प्रतिदिन सुबह भोजन करने से पूर्व खाली पेट 3 गोली लेना है एवं बच्चो को पानी के साथ सुबह खाली पेट 4 गोलियां दी जाना है। 3 दिन तक लगातार इसका सेवन किया जाना है, जिससे कोरोना वायरस से रोकथाम हो सकेगी।  2 घंटे अतिरिक्त समय बढ़ाया शिविर का समय पूर्व में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन शहर के साथ विषेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के लगातार आने से 2 घंटे समय बढ़ाया गया। शाम 4 बजे तक 1 हजार से अधिक लोगों ने यह होम्योपैथिक गोलियां प्राप्त कर चिकित्सक से आवष्यक परामर्ष प्रदान किया गया। गोलीयों का प्रति पैक 1 हजार लोगों के माध्यम से उनके परिवार के प्रति 5 सदस्य के अनुसार दिया गया, इस प्रकार करीब 5 हजार लोगों तक पहुंचा।

Post a Comment

Previous Post Next Post