लाखो का फर्नीचर फारेस्ट ने शिकायत पर पकड़ा, जांच शुरू | Lakho ka furniture forest ne shikayat pr pakda

लाखो का फर्नीचर फारेस्ट ने शिकायत पर पकड़ा, जांच शुरू

जागरूक नागरिको ने विभाग पर लगाए अवैध सागौन माफियाओं से मिली भगत के आरोप

लाखो का फर्नीचर फारेस्ट ने शिकायत पर पकड़ा, जांच शुरू

आमला (रोहित दुबे) - वन विभाग द्वारा शिकायत पर सागौन के फर्नीचर का परिवहन करने वाले वाहन तथा फर्नीचर के मालिक को वनविभाग परिसर में जांच हेतु ले जाया गया है ।जानकारी के मूताबिक सागौन की लकड़ियों से बने आधा दर्जन दिवान पलंग सेट व अन्य फर्नीचर शहर से पिकप वाहन में अन्य शहर ले जाते समय हवाई पट्टी पर वन विभाग दल द्वारा पकड़े गए।रेंजर महेश प्लेचा ने बताया सगोंन फर्नीचर जिस व्यक्ति का था उसके पास शाहपुर के फर्नीचर मार्ट के बिल मीले है जिसकी जांच की जा रही है।दूसरी ओर वन परिसर में मौजूद शहर के दीपक कोकाटे व अन्य लोगो ने वन विभाग के अधिकारियों पर सागौन माफियाओं से संरक्षण के आरोप लगाते हुए बताया ।शहर के आसपास लगे जंगलों में जमकर सागौन की अवैध कटाई की जा रही है और फर्नीचर तैयार कर फर्जी बिल बनाकर अन्य शहरों में ले जाया जा रहा है और यह सिलसिला कई वर्षों से आज भी बदस्तूर जारी है ।कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को बार बार काल कर अवैध सागोन की चौखटे ,खिड़कियां भवन निर्माण में लगाए जाने की सूचना बार बार काल कर देने पर भी वे कोई ध्यान नही देते न जांच करते है ।आज भी इस मामले में शिकायत करने जानकारी देने पर फर्नीचर पकड़ा गया ।जबकि यह तो विभाग के कार्य है कि शहर में सागौन के फर्नीचर के परिवहन पर नजर रखे जांच करे।लेकिन यहां ओपचारिकता निभाई जाती है ।जिसके चलते सागौन माफिया फल फूल रहे जंगल तेजी से कट रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post