2 शातिर चोर सहित चोरी का माल खरीदने वाले 4 गिरफ्तार
चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण कीमती 6 लाख रूपये के जप्त
जबलपुर (संतोष जैन/अनिल गर्ग) - शहर मे हो रही चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.), द्वारा पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों एवं क्राइम ब्रांच को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 रायसिंह नरवरिया, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी संभाग श्री धर्मेश दीक्षित के द्वारा थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा के नेतृत्व में क्राईम बा्रंच एवं थाना स्टाफ की एक टीम गठित की गई।
पतासाजी के दोरान दिनांक 17.03.2020 को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई की नानक नगर रांझी के पास 02 शातिर चोर लोहे की राड लिए ताला तोड़ने की नियत से घूम रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु बताए स्थान में गठित टीम द्वारा दबिश देते हुये बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम अमन बिरहा एवं विशाल चौधरी बताये, चूंकि दोनों पूर्व में नकबजनी/चोरी की वारदातों में पकडे जा चुके थे, जिन्हें अभिरक्षा मे लेकर थाना रांझी लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो लगभग 02 माह पूर्व थाना मदनमहल क्षेत्र स्थित एक मकान का जो सूना था का ताला तोडकर तथा थाना रांझी क्षेत्र से 03 सूने मकानों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया तथा चुराये हुये जेवर रांझी निवासी सपन कोरी , युवराज मारवेकर अतुल कुशवाहा एवं राजकुमार श्रीवास्तव को बेचना बताये, आरोपियों की निशादेही पर चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं 02 एयरगन कीमती 6 लाख रूपये का जप्त किया गया है। अमन बिरहा एवं विशाल चौधरी शातिर चोर हैं इनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
तरीका वारदातः- पकडे गए दोनों आरोपियों ने बताया कि छत में चढकर पिलर में लगी रॉड को तोड़कर, तोड़ी हुयी रॉड से सूने ताला तोडकर घर मे प्रवेश कर चोरी को अंजाम देते है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पांडे आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, प्रेम विष्वकर्मा, बीरबल, खुमान सिंह, महेन्द्र पटेल, उपेन्द्र गौतम, रामसहाय, नितिन जोशी, आदित्य, अभिषेक मिश्रा थाना रांझी के उप निरीक्षक आर.डी. रघुवंषी, राहुल काकोडिया, सउनि नरेश मरावी प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, पुष्पराज परते आरक्षक रविन्द्र सोनी, अविनाष की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-
1. थाना रांझी अप.क्र.140/20 धारा 457,380 भादवि
2. थाना रांझी अप.क्र.186/20 धारा 457,380 भादवि
3. थाना रांझी अप.क्र.188/20 धारा 457,380 भादवि
4. थाना रांझी अप.क्र. 01/20 धारा 41 (1-4) , 457,380 भादवि
5. थाना मदनमहल अप.क्र.53/20 धारा 457,380 भादवि
गिरफ्तार शतिर चोर -
1. अमन बिरहा पिता विनोद बिरहा उम्र 21 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझी
( लगभग 50 प्रकरण चोरी एवं अन्य धाराओं के न्यायालय में विचाराधीन )
2. विशाल चौधरी पिता राजेश चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी झंडाचौक पुरानी बस्ती थाना रांझी
( लगभग 10 प्रकरण चोरी, लूट, मारपीट, के न्यायालय में विचाराधीन )
गिरफ्तार खरीद्दार-
1. सपन कोरी पिता देवीप्रसाद कोरी उम्र 27 वर्ष निवासी झंडाचौक पुरानी बस्ती थाना रांझी
2. युवराज मारवेकर पिता प्रहलाद मारवेकर उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी
3. अतुल कुशवाहा पिता योगी कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी करौंदी थाना रांझी
4. राजकुमार श्रीवास्तव पिता बाबूलाल श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष निवासी झंडा चौक पुरानी बस्ती थाना रांझी
जप्त मषरूका - सोने का 01 हार, 02 चेन, 01 जोड झुमका, 03 नग अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 पंचाली, 20 नग मंगलसूत्र के गुरिया , 02 जोड बाले, 01 नाक की लौंग, 01 लाकिट, कुल वजनी लगभग 60 ग्राम ।
चांदी की - 04 जोड पायल, 01 बालचोटी, 11 नग चूडी, 01 करधन, 01 जोड बच्चों की पायल, 01 चाबी खुसना, 04 नग बिछिया, 02 कटोरी, 02 चम्मच 03 नग कलश, 50 रू. का नोट कुल वजनी 1 किलो चांदी, 03 लैपटाप, 03 मोबाईल, 01 कैमरा, 02 एयरगन, 01 कुल्हाडी कीमती 06 लाख रूपये के जप्त।
Tags
jabalpur

