क्षेत्र में सभी देशी विदेशी शराब दुकाने बंद | Kshetr main sabhi deshi videshi sharab dukane band

क्षेत्र में सभी देशी विदेशी शराब दुकाने बंद

क्षेत्र में सभी देशी विदेशी शराब दुकाने बंद

थांदला (कादर शेख) - देश मे फेल रही वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस को लेकर जब हमने सहयोगियों के साथ किराना दुकान बंद शराब चालू के सन्देश से शासन प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही से अवगत करवाया तब प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी स्थानों की सभी देशी विदेशी शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए है। झाबुआ जिले में भी शुक्रवार रात 8 बजे के लगभग सभी देशी , विदेशी शराब की दुकानों को तत्काल बन्द करने के निर्देश जारी किये गए। थांदला क्षेत्र की समस्त दुकानों में थांदला, काकनवानी, वट्ठा व खवासा की सभी चारों लीगल दुकानों को रात्री में ही सील कर दिया गया है। नगर के मीडिया कर्मी द्वारा लिखा गया था कि जनता की जरूरत किराना है जब उसे बन्द किया जा सकता है तो फिर क्या कारण है कि शराब को छूट दी जा रही है। किस तरह से इसके अवैध कारोबार को पुलिसिया संरक्षण भी प्राप्त है जबकि लॉक डाउन में इंसान के निकलने पर भी पाबन्दी है तो शराब लाने ले जाने की छूट क्यो …? प्रदेश सरकार ने इस खबर पर मोहर लगाते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रदेश में संचालित शराब की दुकानों को बंद करवाने के आदेश रात को ही जारी कर समस्त जिला आबकारी अधिकारीयो को निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी भी दी गई कि प्रदेश में अगर देशी, विदेशी शराब की दुकानें खुली हुई मिली या अवैध शराब तस्करी हुई तो उन अधिकारियों पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। जिसके तहत शुक्रवार की रात को ही आबकारी अधिकारी सुश्री किरण निनामा ने अपने दलबल के साथ रात को ही थांदला क्षेत्र की समस्त दुकानों को सील कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post