जैन सोश्यल ग्रुप ने बांटे 150 घरों में राशन किट
थांदला (कादर शेख) - कोरोना वायरस से निपटने के लिये शासन प्रशासन जहाँ अपने स्तर पर काम कर रहा है वही सेवा कार्य से जुड़े सामाजिक संगठन भी उनसे दो कदम आगे रहकर जन सेवा में कोई कसर नही छोड़ रहे है। थांदला यूथ से पहचान रखने वाले नगर के युवाओं ने नगर परिषद, शासकीय अस्पताल व पुलिस स्टॉफ को हैंडमेड मास्क बनाकर दिए तो लगा कि शासन – प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर कितना संजीदा है कि उससे लड़ने को व मददगार को सदैव ततपर रहने वाले इन तीन महत्वपूर्ण विभाग को भी सुरक्षा किट उपलब्ध नही करवा पा रहा है तो फिर आम व्यक्ति की मदद वह कैसे कर पायेगा ।
यही सोच व जुनून लेकर जैन समाज के सामाजिक संगठन जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर नगर में चिन्हित 1500 घरों में एक 10 दिन का राशन किट उपलब्ध करवाया। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष ललित कांकरिया सचिव महावीर गादिया व हितेश शाहजी ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर 150 राशन किट तैयार किया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, घी के अलावा जरूरी मसालें भी रखे गए। उस राशन किट को नगर के अन्य समाजसेवी सज्जनों व सदस्यों के द्वारा गरीब, जरूरतमंद व खानाबदोश परिवारों को वितरित किये गए। इस सेवा कार्य मे जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने आर्थिक सहयोग करते हुए उसे सही हाथों में पहुँचाने का कार्य भी किया।
Tags
jhabua

