रिपुसूदन पांडे सेफ्टी अवार्ड अवार्ड से सम्मानित | Ripusudan pandey saftey award se sammanit

रिपुसूदन पांडे सेफ्टी अवार्ड अवार्ड से सम्मानित

रिपुसूदन पांडे सेफ्टी अवार्ड अवार्ड से सम्मानित

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ऑटोमोबाइल सेक्टर की नामी कंपनी फोर्स मोटर्स ने सतर्कता और त्वरित कार्यवाही, सम्भावित दुर्घटनाओं को टालने एवं  उत्कृष्ट सुरक्षा कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिसका

मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना, दुर्घटनाओं को रोकना है, इसी तारतम्य सेफ्टी ऑफिसर आर के जैन के द्वारा  रिपुसूदन पांडे को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रूप सिंह हाड़ा , के पी मिश्रा ,अमोद शाह, दीपक मिश्रा , मनीष शर्मा ,अजय मिश्रा, बालकृष्ण सूर्यवंशी ,दुर्गादास  ,हरकचंद गोले नितिन पाटिल जितेंद्र पंवार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।,

Post a Comment

Previous Post Next Post