कार्यकर्ता मनोबल ना गिरने दे, सरकार गई है साख नही | Karyakarta manobal na girne de sarkar gai hai sakh nhi

कार्यकर्ता मनोबल ना गिरने दे, सरकार गई है साख नही

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरूण श्रोत्रिय बोले कमलनाथ सरकार ने 15 माह में भी साबित किया वह जनहित के काम में जुटी थी

कार्यकर्ता मनोबल ना गिरने दे, सरकार गई है साख नही

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कललनाथ सरकार के इस्तीफे के बाद एक तरफ जहां कांग्रेसियों में मायूसी है तो वहीं भाजपाईयों में उत्साह है और कांग्रेसियों की इसी मायूसी को दूर करते हुए उनमें उत्साह भरने की कोशिश कर रहे है कांग्रेस नेता वरूण श्रोत्रिय। वे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन पर या मिलने पर यह बता रहे है कि भले ही सरकार चली गई लेकिन इन 15 महिनों में उसने जो साख् बनाई उससे कांग्रेसियों के प्रति जनता में सम्मान ही बढा है। कांग्रेस नेता श्री श्रोत्रिय ने बताया कि भले ही परिस्थितियों के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना पडा ओर 5 साल चलने वाली सरकार को 15 महीनों में ही जाना पडा लेकिन इसके साथ ही जनता यह जान गई है कि किस तरह कमलनाथ के साथ धोखा हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल के दौरान ही जनहित के मामले में कई बडे फेसले लिए है। ओर प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जाने की कोशिश की है। श्री श्रोत्रिय ने कमलनाथ सरकार द्वारा जावरा शुगरमिल की जमीन को गारमेंट पार्क के लिए चुनने पर भी रूचि जताई ओर कहा कि अब वे चाहेंगे कि नई सरकार भी क्षेत्र में रोजगार ओर उद्योगो को बढावा देने के लिए गारमेंट पार्क को विकरित करें। इसके साथ ही श्री श्रोत्रिय ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे अपनी पूरी निष्ठा कांग्रेस में बनाए रखे फिर भले ही कुछ लोग कांग्रेस छोड़ गए हो लेकिन कांग्रेस की जडे मजबूत है ओर जावरा क्षेत्र में आने वाले दिनों में कांग्रेस ओर मजबूर होकर उभरेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News