कोरोना वायरस को लेकर आमजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी ओर गाइड लाइन का पालन करे - विधायक पटेल | Corona virus ko lekar aamjan swashty vibhag dwara jari adviseri

कोरोना वायरस को लेकर आमजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी ओर गाइड लाइन का पालन करे - विधायक पटेल

जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक पटेल, दिए आवश्यक निर्देश

कोरोना वायरस को लेकर आमजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी ओर गाइड लाइन का पालन करे - विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और गाइड लाइन का हर व्यक्ति पालन करे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए डाक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को ही सर्वोपरि माने। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली भ्रामक जानकारी और अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं देवे। सार्वजनिक कार्यक्रमों या भीडभाड वाले स्थानों पर जाने या एक साथ भीड के रुप में एकत्रित होने से बचे। यह बात क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को जिला अस्पताल में सिविल सर्जन कक्ष में चर्चा के दौरान कही।इस दौरान विधायक पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सोंडवा, छकतला, बखतगढ, वालपुर, नानपुर, उमराली, चांदपुर सहित हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए सभी सावधानियां बरती जाएं। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने विधायक पटेल को बताया कि गुजरात व महाराष्ट्र सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर जांच की जा रही है। नर्मदा किनारे ककराना में भी चेकपोस्ट स्थापित की गई है। उन्होने बताया जिला अस्तपाल में दो बेड का आइसोलेशन वार्ड और आयुष विभाग कार्यालय में 2 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। जांच के लिए 5 थर्मल मशीन बुलवाई गई है। विधायक पटेल ने कहा कि सोंडवा, उमराली, नानपुर, वालपुर, छकतला, चांदपुर, बखतगढ सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर भी थर्मल मशीन उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होने आम लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और गाइड लाइन का पालन करने का आव्हान किया। इस दौरान विधायक पटेल के साथ एडवोकेट जुनैद कुरैशी, जितेंद्र देवडा आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments