कलाम चंदेरी के जज्बे को सलाम, लोगो को निशुल्क बांट रहे है मास्क
हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिशाल बने कलाम चंदेरी एवं महेश राठौड
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनों देशभर में कोरोना को लेकर चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। कुछ लोग घातक बीमारी में मानवता के नाते लोगो की सेवाएं भी कर रहे है। नगर के टेलरिंग का कार्य करने वाले अब्दुल कलाम चंदेरी ने कुछ ऐसा ही बीड़ा उठाया है। उन्होंने अपने ही पेसो से मार्केट से कॉटन का कपड़ा खरीदकर उसका मास्क बनाकर आमजनों को निशुल्क वितरित कर रहे है।
गौरतलब है कि कुम्हारवाडा निवासी सिलाई मशीन रिपेयर अब्दुल कलाम चंदेरी को जब पता लगा की मार्केट मे मास्क की बहुत कमी आ रही है ओर नगर में मास्क चार गुना भाव में बिक रहे है, जिससे लोगो को खरीदने मे परेशानी आ रही है। तो उन्होंने बाजार से खुद के पेसो से कपड़ा खरीदकर घर बैठे सेकड़ो मास्क तैयार कर लिए। वही से वह आमजनों को निःशुल्क मास्क बाट रहे है । साथ ही इस नेक काम मे उनका मित्र महेश राठौड भी अपनी सेवाएं दे रहे है। उनके इस कार्य की नगर में प्रशंसा की जा रही है। वही नगर मे आपसी भाईचारे ओर कौमी एकता की मिसाल की चर्चाएं भी बनी हुई है। कलाम चंदेरी ने नगर की जनता से आह्वान किया है कि किसी को भी मास्क चाहिए तो सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने निशुल्क ले सकते है।
Tags
jhabua