श्री कृष्ण साख संस्था द्वारा मास्क वितरण किये गए
राजपुर (संजय सुरानिया) - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब आम जनता भी आगे आने लगी हैं।कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को जनजागरण और सहयोग करने के लिए श्री कृष्ण साख संस्था द्वारा मास्क वितरण किया।उन्होंने अपने निर्वाचित वार्ड में जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार के दिन में करीब एक हजार मास्क अपने वार्ड वासियों को वितरित किए।साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने का आव्हान किया।ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
अध्यक्ष विनय ठक्कर, प्रबंधक - दिलीप बर्फा, उपाध्यक्ष - प्रवीण सुरानिया, संचालक-दिलीप गनवानी, संचालक-हुकुमचंद कुशवाह, संचालक-त्रिलोक बर्फा, संचालक -गजु बर्फा
Tags
badwani