जिला चिकित्सालय कोरोना वायरस को परास्त करने कमर कस उतरा बालाघाट स्वास्थ्य विभाग
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिला चिकित्सालय बालाघाट उपचार कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर या जान जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं डॉ को शहीद का दर्जा देकर उन्हें शासकीय लाभ देने की मांग की कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से जहां विश्व का हर एक व्यक्ति दूर भाग रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का उपचार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ।
ऐसे में यदि किसी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी इस संक्रमण से ग्रसित हो जाते हैं या उनकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में प्रदेश एवं देश की सरकार इन्हें शहीद का दर्जा दे और इनके परिवारों की चिंता अपने कंधे पर लिकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की घोषणा करें ताकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी डॉक्टर निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके ।
Tags
dhar-nimad

