जनता कर्फ्यू में गंधवानी नगर के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना वायरस से लड़ना है तो हमें एकजुट होने हु एकता दिखाने का समय आ गया क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के लोगों से 2 दिन पहले चैनलों पर संबोधित किया था रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में अपना भरपूर समर्थन करें देश के हित में चलें क्योंकि कोरोना वायरस में पूरे देश को चपेट में ले रखा है त विदेशों कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है वह बीमारी धीरे धीरे भारत में देखने को मिल रही है भारत में कोरोना वायरस की बीमारी चल रही है रही है इस को ध्यान में रखते हुए जितना भी हो सके सावधानी रखे हमारे देश के प्रधानमंत्री जिन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील की थी वह हमें आज देश के अंदर देखने को मिला है देश की जनता मोदी के साथ है एवं जनता कर्फ्यू में गंधवानी नगर में लोगों ने अपनी इच्छा से अपनी अपनी दुकान है बंद रखी और ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी लोगों ने आज रविवार होने के कारण एक भी दुकान है नहीं आई जनता कर्फ्यू में लोगों ने अपनी समझदारी और देश के हित में जो अपना परिचय दिया है कोरोना वायरस से सावधानी रहे अपनी सुरक्षा स्वयं करें यही हमारी सावधानी है समझदारी है गंधवानी थाना प्रभारी एम टी बैग एवं तहसील दार सुनील करवड पंचायत सचिव प्रवीण दुबे अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया जनता कर्फ्यू में
Tags
dhar-nimad