5 बजते ही पूरा नगर शंख, ढोल, थालीयो की आवाज से गूंज उठा
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर शाम 5 बजते ही पूरा नगर शंख, ढोल, थालीयो की आवाज से गूंज उठा।
लोग अपने घरों के बाहर ओटलों तथा गैलरीयो में खड़े होकर थाली, शंख, ढोल आदि की आवाज के साथ ताली बजाते नजर आए व कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों का अभिवादन किया गया। वही नगरीय प्रशासन के कर्मचारियों ने भी मोटर सायकिल रैली निकाल कर ताली बजाने के लिए प्रेरित किया।
Tags
badwani