इमाम जाफर सादिक की याद मे मना कुन्डे का पर्व
रानापुर (ललित बंधवार) - मुस्लिम समाज ने बुधवार को परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ इमाम हुसैन के वंशज इमाम जाफर सादिक की याद मे कुन्डे का पर्व मनाया । इस अवसर पर समाजजनो ने अपने-अपने घरो मे सुबह सवेरे-सवेरे खिर-पुरी व अन्य मिष्ठान पकवान बनाए जिन्हे मिठ्ठी के बर्तन (कुन्डे) मे सजाकर उसपर फातेहा दी गयी तथा मिठ्ठी के बर्तन मे ही मिष्ठान पकवानो का लुत्फ उठाया । पर्व को लेकर बच्चो मे खासा उत्साह देखा गया बच्चे सुबह से ही सज-धज के टोली बनाकर एक दुसरे के घर पर्व की शुभकामनाए देने तथा खिर-पुरी का जायका चखने पहुचगये थे । बच्चो के साथ ही समाज के अन्य लोगो ने भी इस दिन एक दुसरे के घर पहुचकर शुभकामनाए दी तथा मिष्ठान पकवानो का लुत्फ उठाया । समाज के याकुब अशरफी ने बताया की शहजादा-ए-रसूल हजरत इमाम जाफर सादिक इमाम हुसैन की पीढ़ी से हैं । जिनकी याद मे मुस्लिम समुदाय प्रतिवर्ष रज्जब (इस्लामी माह) की 22 तारीख को कुन्डे का पर्व मनाता है ।
Tags
jhabua