इमाम जाफर सादिक की याद मे मना कुन्डे का पर्व | Imam jafar sadik ki yaad main mana kunde ka parv

इमाम जाफर सादिक की याद मे मना कुन्डे का पर्व

इमाम जाफर सादिक की याद मे मना कुन्डे का पर्व

रानापुर (ललित बंधवार) - मुस्लिम समाज ने बुधवार को परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ इमाम हुसैन के वंशज इमाम जाफर सादिक की याद मे कुन्डे का पर्व मनाया । इस अवसर पर समाजजनो ने अपने-अपने घरो मे सुबह सवेरे-सवेरे खिर-पुरी व अन्य मिष्ठान पकवान बनाए जिन्हे मिठ्ठी के बर्तन (कुन्डे) मे सजाकर उसपर फातेहा दी गयी तथा मिठ्ठी के बर्तन मे ही मिष्ठान पकवानो का लुत्फ उठाया । पर्व को लेकर बच्चो मे खासा उत्साह देखा गया बच्चे सुबह से ही सज-धज के टोली बनाकर एक दुसरे के घर पर्व की  शुभकामनाए देने तथा खिर-पुरी का जायका चखने पहुचगये थे । बच्चो के साथ ही समाज के अन्य लोगो ने भी इस दिन एक दुसरे के घर पहुचकर शुभकामनाए दी तथा मिष्ठान पकवानो का लुत्फ उठाया । समाज के याकुब अशरफी ने बताया की शहजादा-ए-रसूल हजरत इमाम जाफर सादिक इमाम हुसैन की पीढ़ी से हैं । जिनकी याद मे मुस्लिम समुदाय प्रतिवर्ष  रज्जब (इस्लामी माह) की 22 तारीख को कुन्डे का पर्व मनाता है ।

इमाम जाफर सादिक की याद मे मना कुन्डे का पर्व

Post a Comment

Previous Post Next Post