बीमारियों से बचने के लिए नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण की
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले की पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा में वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष शासन की योजना अंतर्गत नि:शुल्क मच्छरदानी वितरित योजना अंतर्गत ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा के नेतृत्व में पेटलावद- ब्लॉक के कई सेक्टरों में नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण कार्य चल रहा है उसी क्रम में झकनावदा आंगनवाड़ी केंद्र पर भी श्रीमती सविता पटेल (एएनएम), श्रीमती मंजू सोलंकी(आशा सहयोगी), श्रीमती आशा निनामा (आशा कार्यकर्ता ), मलेरिया अधिकारी कालू सिंह भूरिया, ठाकुर जगपाल सिंह राठौर द्वारा ग्रामीणों को राशन कार्ड एवं समग्र आईडी के आधार पर निशुल्क मच्छरदानी वितरण की गई साथ ही श्रीमती सविता पटेल ने ग्रामीणों को समझाया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए आप मच्छरदानी ओढ कर सोए और मच्छरदानी का उपयोग करें इसके साथ ही ग्रामीण जन भी राशन कार्ड समग्र आईडी के माध्यम से कतार बद्ध खड़े होकर मच्छरदानी ले रहे है।
Tags
jhabua